बालविवाह के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह न करने का लिया संकल्प

बालविवाह के विरुद्ध जनजागरूकता कार्यक्रम, बाल विवाह न करने का लिया संकल्प

बून्दी - बालविवाह के प्रति जनचेतना जागृत करने के अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा वातावरण निर्माण के क्रम में द्वितीय चरण में धनेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र में जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता सहायक निदेशक भेरूप्रकाश नागर ने की । कार्यक्रम समन्वयक सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में लोकगीतों व भजनों के साथ महिलाओं से लोकभाषा में संवाद स्थापित कर उन्हें बालविवाह के दुष्परिणामों व खतरों से परिचित करवाया गया व स्वयं बाल विवाह न करने व दूसरों को भी न करने देने की शपथ दिलवाई गयी । इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्यों हेतु कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया ।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए धनेश्वरग्राम में संगोष्ठी का प्रारम्भ ग्रामीण, मजदूर व कृषक महिलाओं नटी बाई, द्रोपदी, लाड़बाई, मूर्ति, सोमा, भवानी, श्यामा बाई महिलाओं के नेतृत्व में सामूहिक लोकगीतों व भजन के साथ संगीतमय रोचक वातावरण के साथ हुआ । लोक भाषा मे संवाद करते हुए प्रदीप चित्तोड़ा ने महिलाओं को सामाजिक अभिशाप के रूप में बाल विवाह के दुष्परिणामो से अवगत करवाया । समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बालविवाह से बच्चों के शैक्षणिक, मनोसामाजिक व आर्थिक विकास पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों की जानकारी दी । जागरूकता परिचर्चा सत्र में सहभागिता कर महिलाओं ने कहा कि टाबरां न कम उमर म परनाबा सूं घणा नुकसान छ । मैं टाबरां को ब्याव न करा, न ही दूसरा न करबा दा । काउंसलर मोना शर्मा ने अल्पायु में विवाह से स्वास्थ्य खतरों व बढ़ती मृत्युदर पर चिंता प्रकट की । अध्यक्षीय उद्बोधन में नागर ने बाल विवाह को सामाजिक अभिशाप बताते हुए इसके विरुद्धव्यापक जनसहभागिता की आवश्यकता बताई । उन्होंने बालविवाह नियंत्रण के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी । संगोष्ठी में महिलाओं ने बालविवाह के खतरों से रूबरू होकर बाल विवाह न करने व न करने देने व इस हेतु जागरूकता पैदा करने की शपथ ली । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम की दिशा में स्थानीय स्तर पर वातावरण निर्माण हेतु कार्यशील ग्रामीण साथिन कार्यकर्ता कमलेश टेलर, जनचेतना कार्य मे सहयोगी रहे कोटा सीओ प्रदीप चित्तोड़ा, महिला सामाजिक कार्यकर्ता अनिता वकनवास से आये स्काउट स्थानीय संघ सचिव को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । इससे पूर्व समन्वयक तिवारी ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया । विभाग के रविराज मिश्रण ने आभार प्रकट किया ।
  • Powered by / Sponsored by :