पंचायत समिति बूंदी में समीक्षा बैठक आयोजित

पंचायत समिति बूंदी में समीक्षा बैठक आयोजित

बूंदी 22,जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं में प्रगति को लेकर बुधवार को पंचायत समिति बूंदी के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह ने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छा भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं में प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना की ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि 2018-19 तक के कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण करवानें के साथ-साथ विभागीय निर्देशानुसार गुड गवर्नेन्स के प्रत्येक बिंदु का गंभीरता से पालन हो। श्रमिकों को 100 दिवसीय रोजगार उपलब्ध करवानें के साथ-साथ वेजरेट बढानें के लिए श्रमिकों का ग्रुपवार नियोजन व मेजरमेंट किया जावे। श्रमिकों को मस्टररोल समाप्ति के 8 दिवस के अंदर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विगत वर्षो के आवास 31 जनवरी तक पूर्ण करवा लिया जावे। नवीन स्वीकृत आवासों के निर्माण के साथ-साथ ही आवास निर्माण के लिए मस्टररोल जारी कर दी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि लाभार्थियों के आवास निर्माण के 90 दिवस रोजगार के अतिरिक्त 10 दिवस का रोजगार अन्य कार्यो पर देकर उनके 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करवाये। साथ ही 70 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों को 100 दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जावे।

एक्सईएन सिंह नें स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एलओबी व एनएलओबी लाभार्थियों के शौचालयों के साथ-साथ सामूदायिक शौचालय, आईईसी शौचालय तथा विद्यालय के शौचालयों को 31 जनवरी तक पूर्ण करवाकर नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

बैठक में विकास अधिकारी बूंदी विजय कुमार हुम्मड़, सहायक अभियंता जिला परिषद जितेन्द्र कुमार न्याति, प्रगती प्रसार अधिकारी राकेश सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सचिन जैन, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मीणा सहित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :