शहर के हर वार्ड में लगेंगे दो-दो स्वास्थ्य मित्र

शहर के हर वार्ड में लगेंगे दो-दो स्वास्थ्य मित्र

बून्दी। राज्य सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी निरोगी राजस्थान अभियान के तहत अब जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में दो-दो स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। हर वार्ड में एक महिला व एक पुरुष इसमें शामिल किए जाएंगे। आमजन के लिए सामाजिक दायित्व निभाने का यह सुनहरा मौका है। संबंधित वार्ड निवासी मंगलवार से लेकर शनिवार फार्म जमा करवा सकते हैं । जिले के अन्य शहरी क्षेत्र में संबंधित बीसीएमओ कार्यालय में यह फार्म जमा करवाया जा सकता है ।
सीएमएचओ डॉ. जी.एल.मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दो स्वास्थ्य मित्र, जिनमें एक पुरुष व एक महिला का चयन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आवेदक उसी वार्ड का निवासी हो, नेतृत्व व संचार कुशल हो, नशे आदि से दूर हो, आयु सीमा 40 से 60 के मध्य हो, साक्षर हो, परिवार नियोजन के सिद्धांत अपनाने वाला हो और सबसे जरूरी यह कि उसके पास स्वयं का एंड्रायड मोबाइल फोन हो । इन योग्यताओं को पूर्ण करने वाला पुरुष व महिला 19 सितंबर 2020 को शाम छह बजे तक आवेदन करें । स्वास्थ्य मित्रों को किसी तरह का मानदेय देय नहीं होगा। इसके साथ ही विभागीय वेबसाईट पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है । जिन्होंने पूर्व में फार्म भरा है वे भी पुनः फार्म भरें। चयन पश्चात स्वास्थ्य मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।
  • Powered by / Sponsored by :