बूंदी जिले की ग्राम पंचायतों को मच्छरों से मिलेगी मुक्ति

बूंदी जिले की ग्राम पंचायतों को मच्छरों से मिलेगी मुक्ति

बूंदी 15,नवम्बर। ग्राम पंचायतों को मच्छरों से मुक्ति को लेकर जिला परिषद सदस्यों द्वारा साधारण सभा बैठक में फोगिंग मशीनें के क्रय अनुमोदन उपरान्त मशीनों का विधिवत क्रय कर शुक्रवार को जिला परिषद परिसर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार नें 23 ग्राम पंचायतों को फोगिंग मशीनें सोंपी।

जिला प्रमुख श्रीमती सोनिया गुर्जर नें कहा कि जिला परिषद की साधारणसभा बैठक में सदस्यों की मांग के आधार पर सर्वसम्मती से लिए निर्णयानुसार जिले को मच्छरों से मुक्ति दिलानें के लिए ग्राम पंचायतों को मशीनें वितरित की गई है, जोकि ग्रामीणों में मच्छरों से फेलने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

सीईओ प्रतिहार नें बताया कि ग्राम पंचायते इन मशीनों का उपयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कर सकेगी। यहा वितरण से पूर्व ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी तथा कार्मिकों को कम्पनी के सेल्स मेनेजर रमेश सिंह नें मशीन ऑपरेट करनें का पूर्वाभ्यास भी करवाया ।

कार्यक्रम में विकास अधिकारी बूंदी विजय हुम्मड़, सहायक अभियंता इंजिनियरिंग जितेन्द्र कुमार न्याती, जिला परिषद सदस्य रामावतार शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश गुर्जर, गुढाबांध सरपंच महावीर गुर्जर, गोठड़ा सरपंच बाबुलाल सैनी, लीलेड़ा व्यासान सरपंच प्रेमशंकर राठौड, ग्राम पंचायत चतरगंज सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर सहित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

इन पंचायतों को सोंपी फोगिंग मशीनें -
ग्राम पंचायत चतरगंज, सथूर, देवजी का थाना, गुढानाथावतान, नमाना, डाबी, जाखमुण्ड, अल्फानगर, माटून्दा, ख्यावदा, देहित, लेसरदा, अरनेठा, झाली जी का बराना, बडाखेड़ा, सुमेरगंजमण्डी, जरखोदा, रेठोदा, भजनेरी, दुगारी, बाछोला, आकोदा व गोठड़ा पंचायत को फोगिंग मशीनें सोंपी गई।
  • Powered by / Sponsored by :