स्काउटशिक्षकों ने जाना दुर्घटना में प्राथमिक सहायता के साथ कैसे बने मददगार

स्काउटशिक्षकों ने जाना दुर्घटना में प्राथमिक सहायता के साथ कैसे बने मददगार

बून्दी - स्काउटगाइड बून्दी के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स वफ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स के अंतर्गत शनिवार को पेच ग्राउंड बून्दी पर दुर्घटनाओं में प्राथमिक सहायता व आहत की मदद कैसे करें कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
स्काउटगाइड यूनिट लीडर्स के सात दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को प्राकृतिक आपदाओं व विभिन्न दुर्घटनाओं में प्राथमिक सहायता व आहत के मददगार कैसे बने विषय पर कार्यशाला का आयोजन कर विभिन्न सुरक्षा उपायों व तकनीक का प्रदर्शन किया गया । सीडीआई विशाल गोचर द्वारा प्राथमिक उपचार तकनीक, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षक दीपक खत्री द्वारा दुर्घटनाओं में सहायता के हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रायोगिक व सैद्धांतिक रूप से मरीजों को ले जाने, स्ट्रेचर निर्माण, बहुमंजिला इमारतों से मरीज को उतारने की विधियों को प्रायोगिक रूप से प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में स्काउट विभाग के प्रशिक्षक ने आपदा प्रबंधन की विशिष्ट तकनीकी को नागरिक सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग द्वारा प्रदर्शित किया । एडवेंचर लीडर ओंकार सिंह हाड़ा, ट्रेनिंग कॉउंसलर विश्वजीत जोशी व नीरज कुमार के नेतृत्व में स्काउट शिक्षकों द्वारा नेमरीजों को ले जाने व सीपीआर विधियों का प्रदर्शन किया । मंडल प्रशिक्षण आयुक्त देवी सिंह सैनानी, सीओ गिरिराज गर्ग व सहसचिव सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में सँभागियों द्वारा चिकित्सा उपचार पट्टियों व गांठो के बांधने का प्रदर्शन किया । शिविर कार्यशाला में गाइड विभाग में जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शकुंतला शर्मा, गाइड कैप्टेन उषा सिंह व मीना बैरवा ने फ्लॉक यूनिट लीडर्स को विविध तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर असिस्टेन्ट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर पूरणसिंह शेखावत, वरिष्ठ रोवर लीडर रमेश चंद पारीक, ज्वाला प्रसाद गौतम व शम्भूदयाल शर्मा ने शिविर विजिट की व गतिविधियों का अवलोकन किया ।
  • Powered by / Sponsored by :