स्काउटद्वारा जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, स्वच्छता व नशा मुक्ति पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन

स्काउटद्वारा जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, स्वच्छता व नशा मुक्ति पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन

बूंदी 2 अक्टूबर - भारत स्काउट गाइड द्वारा महात्मा गांधी वह शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया गया जिले भर में विभिन्न स्थानीय संघ व विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ स्वच्छता कार्यक्रम वह नशा मुक्ति पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
स्काउटगाइड के मुख्य समारोह में सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग ने जिला मुख्यालय पर आयोजित रोवररेंजर के प्रशिक्षण शिविर में पॉलिथीन मुक्त अभियान हेतु संभागीय को संकल्प दिलाया।संचालन प्लास्टिक ना बाबा ना अभियान से जुड़े पीएलवी सर्वेश तिवारी ने किया ।
स्थानीयसंघ बूंदी पर वरिष्ठ रोवर लीडर रमेश चंद पारीक की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश पुंडीर ने गांधी दर्शन की प्रासंगिकता व सर्वेशतिवारी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी शास्त्री के आदर्शों की आवश्यकता पर अपनेविचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन हंसराज चौधरी ने किया । राजकीय महाविद्यालयबून्दी में रोवर्स द्वारा डॉ एन के जेटवाल के नेतृत्व में श्रमदान व स्वच्छता कार्यकर गाँधीजी को याद किया । इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महारानी बालिकाउच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका विकास नगर, मॉडर्न सेकंडरी स्कूल में सर्वधर्मप्रार्थना सभा व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया |
उधरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाबई में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया !कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संस्था प्रधान नंद सिंह तवर ने की | स्काउट मास्टरराजेश कुमार कुमावत कार्यक्रम के संयोजक रहे| इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजितहुए | निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए | इस दौरान सभी विद्यार्थी, एसडीएमसी के सचिव श्री किशन गोपाल वर्मा एवं अन्य शिक्षक ऋषि कुमार, राम महेश मीणा, बाबूलाल मीणा, अमित कुमार शर्मा, शैलजाराठौर, राम जानकी पारेता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महावीर प्रसाद सोनी आदि शिक्षक मौजूद रहे|
इसीप्रकार विजयगढ़, नैनवां, कापरेन में श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रमो के साथ पॉलीथिनमुक्त भारत जनचेतना गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :