जल शक्ति अभियान योजना में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करे - सीईओ

जल शक्ति अभियान योजना में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करे - सीईओ

बूंदी 19, जुलाई। केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान को आमजन की अधिकाधिक सहभागिता से सफल बनाया जावे। सभी संबंधित विभाग सुनियोजित तरीके से जल संरक्षण के अधिकाधिक कार्य करवाये। यह निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पदेन संयोजक (जल शक्ति अभियान) नें शुक्रवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए।
सीईओ प्रतिहार नें बैठक में प्रत्येक विभाग में कार्यो के लक्ष्य निर्धारित किये तथा उन्हें समय सीमा में पूर्ण करवानें के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि योजना के तहत शहर में स्थित बावड़ियों का चयन कर साफ-सफाई करवाई जावे। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कुए का उपयोग वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के जल संरक्षण के रूप में तैयार किया जावे। वाटरशेड विभाग जिले के चयनित हिण्डोली व नैनवां ब्लॉक में अधिकाधिक कार्य करवाये। सभी विभागों से समन्वय स्थिापित करते हुए कार्यो का सुनियोजित कार्यक्रम तैयार किया जावे। ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाकर जल संरक्षण की जानकारी दी जावे।
सिंचाई विभाग विभागिये कमेटियों की सहभागिता से ताल-तलाईयों में श्रमदान करवाये। समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कार्यो के चयन तथा कार्यपूर्णता सुनिश्चित करे। साथ ही सूचना पोर्टल पर अपलोड करवाये। कृषि तथा उद्यानिकी विभाग कृषि पयेवेक्षकों तथा सुपरवाईजरों के माध्यम से चयनित ब्लॉको की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल जागरूकता अभियान चलाये। कार्यो का चयन कर उन्हें प्रारंभ करवानें के साथ ही समय सीमा में पूर्ण करवाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा तथा वन विभाग समन्वय स्थापित करते हुए योजना से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाये। पंचायती राज विभाग के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम लागत वाले सोकपिट तैयार करवाये जावे। प्रत्येक राजीव गांधी सेवा केन्द्र तथा पंचायत भवन में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चरों का शत प्रतिशत निर्माण करवाया जावे।
बैठक में उप वन संरक्षक बूंदी सतीश जैन, अधिशाषी अभियंता नरेगा हितेन्द्र कुमार मेहरा, उप निदेशक कृषि रामनिवास पालीवाल, नगर परिषद बूंदी आयुक्त बृजेश राय, विकास अधिकारी हिण्डोली राजेन्द्र गुप्ता, विकास अधिकारी नैनवां जतन सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :