नशा सामाजिक बुराई, इसे जड़ से मिटाना है- जिला कलेक्टर

नशा सामाजिक बुराई, इसे जड़ से मिटाना है- जिला कलेक्टर

बून्दी - अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर भारत स्काउट व गाइड बून्दी के द्वारा कूडोस स्कूल में आयोजित नशा मुक्त समाज कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणी आर सिहार ने कहा कि नशा सामाजिक बुराई है इसे जड़ से मिटाना है। नशे से परिवार टूटते है, युवा पीठी समाज में इस को रोकने में पहल करें। मण्डल प्रधान चतुर्भूज महावर ने कहा कि तम्बाकू जनित पदार्थो के सेवन से भंयकर बिमारियां होती है। हमें नशे से लोगों को बचाना है। इस अवसर पर उपप्रधान श्रीमती रेखा शर्मा, सहा. जिला कमिश्नर डॉ. युवराज सिंह, मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त देवी सिंह सैनानी, शाला निदेशक रविन्द्र सिंह, डॉ. कुलजीत कौर, रितु दीक्षित, विश्वजीत जोशी, शम्भूदयाल शर्मा, ने अपने विचार रखे।
सेमीनार में मास्टर ट्रेनर युगप्रसाद, अमितराय, हेमन्त बृजबासी, अभिलाषा शर्मा, मीना बैरवा सहित माया शर्मा, उषा चतुर्वेदी, आसिफा, विजयलक्ष्मी, तरूणा, मिनाक्षी, खुशबू, ज्योति ने सम्भागियों को विभिन्न जानकारियां दी।
सी.ओ.(स्काउट) गिरिराज गर्ग ने तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रमों के बारें में बताया।
  • Powered by / Sponsored by :