अपने भीतर के कलाकार को मरने न दें - डॉ. नेगी

अपने भीतर के कलाकार को मरने न दें - डॉ. नेगी

बूंदी, 28 नवंबर। बूंदी उत्सव के अन्तर्गत आयोजित कला प्रदर्शनी का बुधवार को आर्ट गैलेरी में समापन हुआ। एडीएम (सीलिंग) डॉ. सूरज सिंह नेगी के मुख्य आतिथ्य में चित्रकला प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता, मैं बूंदी हॅूं, बूंदी को जाने प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि कला अजर-अमर है और वह अनमोल रत्न है, जिसकी आभा कभी क्षीण नहीं होती । इसलिए अपने भीतर के कलाकार को हमेशा जिंदा रखें। कला हदय में होगी तो किसी तरह का तनाव आपसे दूर ही रहेगा। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कार प्रदान किए । अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पद्मा सक्सेना ने की । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर व एडवोकेट राजकुमार दाधीच विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे । आर्ट गैलेरी अध्यक्ष सुनील जांगिड एवं सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर हरिनारायण सिंह भाटी, पंकज सिसोदिया आदि मौजूद रहे । कार्यकम का संचालन नंद प्रकाश नंजी ने किया।
  • Powered by / Sponsored by :