प्रत्याशी और पार्टी उजागर कर रहे आपराधिक मामलों की जानकारी

प्रत्याशी और पार्टी उजागर कर रहे आपराधिक मामलों की जानकारी

बूंदी, 3 दिसंबर। आपराधिक मामलों के संबंध में 5 दिसंबर तक घोषणा करने की अनिवार्यता के चलते बूंदी केशोरायपाटन तथा हिंडोली विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा मीडिया में आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी देना आरंभ किया है। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था की अनुपालना में निर्वाचन आयोग ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार 5 दिसंबर तक 3 बारअलग-अलग तिथियों में प्रिंट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा करनी होगी। उक्त घोषणा उनअभ्यर्थियों द्वारा अनिवार्यत: की जानी है जिनके विरूद्ध कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि यह घोषणा 5 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों को तीन बार प्रकाशित/प्रसारित होना अनिवार्य है। उक्त घोषणा व्यापक प्रसार संख्या वाले समाचार पत्रों एवं व्यापक दर्शन संख्या वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनलों पर प्रसारित कराए जाने के निर्देश हैं
  • Powered by / Sponsored by :