गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर बैठक आयोजित

गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर बैठक आयोजित

बून्दी। बच्चों को दस्त एवं गर्मी में होने वाली अन्य बीमारियों से बचाने के लिए शुरू होने वाले गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य भवन में बैठक का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. जी0एल0मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी बीसीएमओ, बीपीएम, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहे। वहीं डीएएम योगेश सुवालका, डीपीएम देवराज गुर्जर, सीओआईईसी अस्मा खान, आशा प्रभारी तरूणा शर्मा ने भी जानकारी दी।
सीएमएचओ डॉ. जी0एल0मीणा ने बताया कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने व आमजन को जागरूक के उद्देश्य से 28 मई से गहन दस्त नियंत्रण अभियान शुरु किया जाएगा। इसी की तैयारियों को लेकर अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि अभियान के तहत दस्त से पीडित पांच वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ओआरएस का पैकेट एवं जिंक टेबलेट निःशुल्क उपलब्ध करवाएं। इस दौरान जनसमुदाय को स्वच्छता, पौष्टिक आहार, हाथ धोने के सही तरीके बताने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों की ओपीडीआईपीडी व आंगनबाडी केन्द्रों पर ओआरएस व जिंक कॉर्नर की स्थापित किए जाएं। दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन में जनजागृति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों, आशा, एएनएम, व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाए।
  • Powered by / Sponsored by :