जिले के 2392 लाभान्वित काश्तकारों को प्रदान किए ऋण माफी प्रमाण पत्र

जिले के 2392 लाभान्वित काश्तकारों को प्रदान किए ऋण माफी प्रमाण पत्र

बूंदी, 14 फरवरी। जिले की 9 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गुरूवार को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों का आयोजन किया गया। पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा ने जमीतपुरा सहकारी समिति में योजना के तहत लाभार्थी महिला एवं पुरूष किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए । इस दौरान तालेड़ा उपप्रधान अमितशर्मा, सहकारी समिति अध्यक्ष इस्लाम मोहम्मद, चर्मेश शर्मा, जाखमूण्ड सरपंच हंसराज बंजारा आदि मौजूद रहे ।
ऋण माफी योजना के तहत सुंदरपुरा, धोवडा, बाँसी, हिंडोली,आजन्दा, मायजा,गुढा, काशपुरिया एवं जमीतपुरा सहकारी समितियों में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित हुए । इन शिविरों में 2392 किसानों का 1253.49 लाख का ऋण माफ किया गया तथा किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कियेगए।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर
कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक मोहनलाल जाटने बताया कि ऋण माफी योजना के तहत शुक्रवार को जिले की कुंवारती, भवानीपुरा, खजूरी, खेरखटा, कापरेन, केशवपुरा, बाबई, भावपुरा एवं सुवंसा सहकारी समिति में ऋण माफी कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
  • Powered by / Sponsored by :