सभी के सहयोग और प्रयास से रोग मुक्त होगा बून्दी - शहरकाजी

सभी के सहयोग और प्रयास से रोग मुक्त होगा बून्दी - शहरकाजी

बून्दी । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार की जन लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुचाने के उद्देश्य से विभाग ने जनप्रतिनिधियो, वार्ड पार्षदो, धर्म गुरूओ, स्वयं सेवी संगठनो, की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को लोकल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0जी0एल0 मीणा ने बताया कि पुराने सीएमएचओ सभागार भवन मे एक दिवसीय आुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे विभागीय योजनओ की जानकारी देकर जन प्रतिनिधियो, धर्म गुरूओ, स्वयं सेवी संगठनो, को प्रेरित कर उनसे यह आशा की गई कि वे अपने माध्यम से आम जन के बीच जाकर उन्हे इन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान करेंगें। क्योकि आमजन उनके द्वारा कही बात से जल्दी प्रेरित होंगे एवं निःशुल्क स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ अवश्य उठाएंगे । कार्यशाला मे शहर काजी मीरजादा कादरी ने कहा कि सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाए चला रखी है। जिसका हर तबके तक पहुचना बहुत जरूरी है। यदि विभाग जिममेदारी एवं सेवाभाव के साथ यह मानकर चलेगा कि बिमारी आपकी चिन्ता हमारी, दुखदर्द आपका सेवा हमारी तो यकीनन हर जरूरत मंद तक इन योजनओ का लाभ पहुचेगा। पार्षद मुकेश माधवानी ने यह अपील की कि शहर मे ऐसा सयुंक्त प्रयास हों कि कोई भी गर्भवती महिला एनिमिक ना हो। वह पूर्ण स्वस्थ बच्चे को जन्म दे एवं स्वयं भी स्वस्थ हों। उन्होने कहा कि पार्षदो का पुरा सहयोग विभाग को मिलेगा। मेडिकल केम्प लगवाने मे स्थान व आवश्यक सामग्री, भोजन आदि की व्यवस्था उनके द्वारा करवा दी जावेगी। प्रतिमाह इन शिविरो का संचालन आवश्यक रूप से किया जायें। जिससे वार्ड वासियो को स्वास्थ्य सेवओ का लाभ एवं राहत मिलेगी। उन्होने जनता क्लिनिक के लिए गुरूनानक कोलोनी मे भामाशाहो के सहयोग से स्थान दिलाने का आश्वासन भी दिया। उन्होने 108 एम्बूलेन्स सेवा मे सुधार की बात भी कही। छत्रपुरा पार्षद प्रदीप कुमार ने भी अपना पुरा सहयोग देकर छत्रपुरा मे जनता क्लिनिक खुलवाने का आश्वासन दिया। पार्षद नाजमीन अंसारी ने स्वास्थ्य योजनओ की सराहना की ओर वार्ड के लोगो को भी जागरूक करने की बात कही। पार्षद प्रिंसू सिंह, नुरूद्दीन एडवोकेट, रिंकू पठान, इमरान हुसैन ने अपने वार्ड मे विभागीय योजनाओ की जानकारी देकर वार्ड वासियो को प्रेरित करने के लिए आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर घर घर तक योजनओ का लाभ पहुचाने की बात कही। पार्षद नुरूद्दीन एडवोकेट ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ को सुधारने, निःशुल्क दवा योजना के काउन्टर बढाने व अस्पताल मे सफाई व्यवस्था रखने एवं वार्ड मे स्वास्थ्य सेवाओ का विस्तार करने के लिए सीएमएचओ डॉ मीणा को अवगत कराकर उम्मीद जताई कि व्यवस्थाओ मे सुधार अवश्य होगा। अरबन डीपीएम डॉ अरविन्द तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन के सयुंक्त तत्वाधान मे इस एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :