स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों को लेकर सजगता जरूरी, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट, व्यवस्थाएं सुचारू

स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों को लेकर सजगता जरूरी, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट, व्यवस्थाएं सुचारू

बून्दी। मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव के इस दौर में आमजन को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को ताकि मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बच सकें। किसी दिन भीषण सर्दी, कभी धूप तो कभी हल्की बारिश के कारण बीमारियां बढने की आशंका ज्यादा रहती है। मुख्यतः इस मौसम में गर्म कपड़े पहनने को लेकर कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार जैसी सामान्य बीमारियां आमजन को चपेट में ले रही हैं, ऐसे में जरूरी है कि सर्दी से खुद को बचाते हुए बीमारियों से बचें। सर्दी के इस मौसम एवं बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और आमजन से सतर्क रहने की पुनः अपील की है। वहीं विभागीय स्तर पर स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों को लेकर बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. जी0एल0 मीणा ने बताया कि इस मौसम के चलते कोई भी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकता है, लिहाजा सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। इन दिनों नियमित रूप से गर्म कपड़े पहनें, धूप के कारण गर्म कपड़े पहनने बंद न करें। वहीं बच्चों, बुजुर्गों, बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखें तथा सर्दी से संबंधित हर तरह से परहेज रखें। वहीं गर्भवती महिलाओं को लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और गर्भवती महिलाओं में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुंरत जांच करवाने के निर्देश जारी किए हैं। सामान्य सर्दी, जुकाम व बुखार को लेकर भी जांच, उपचार एवं दवाओं की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्रों पर सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया है। स्वाइन फ्लू के मामले में संदिग्ध मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर तत्काल सेम्पल एकत्रित कर एंटीवायरल दवाएं व उपचार शुरू किया जाएगा। स्वाइन फ्लू मरीज के संपर्क में आए परिजनों की स्क्रीनिंग कर लक्षण होने पर आवश्यक उपचार एवं टेमीफ्लू दी जाएगी। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू मरीज के सामने आने पर विभागीय अधिकारी निजी व सरकारी अस्पतालों के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करेंगे। जिला, ब्लॉक व पीएचसी स्तर पर होने वाली बैठकों में स्वास्थ्य कार्मिकों व आशा कार्यकर्ताओं को स्वाइन फ्लू रोकथाम व उपचार संबंधी जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अविनाश शर्मा ने बताया कि अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू को कोई प्रकोप या प्रभावित क्षेत्र नहीं है और विभाग इसी लिए पूर्व में तैयारियां कर रहा है ताकि स्वाइन फ्लू न फैले। विभागीय टोल फ्री नंबर 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ली जा सकती हैं एवं आवश्यक सूचनाएं दी जा सकती हैं। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेमी-फ्लू दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आमजन को चाहिए कि वे नियमित हाथ धोएं, खांसी-जुखाम होने पर तुरंत जांच करवाएं, आवश्यक दवाएं लें, बुजुर्गों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखें।
  • Powered by / Sponsored by :