राज्य स्तरीय दल ने किया चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण

राज्य स्तरीय दल ने किया चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण

बून्दी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आज मंगलवार को राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिण्डोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण अभियान के तहत आज निदेशालय के स्टेट नोडल मेटरनल हैल्थ डॉ. अभिनव अग्रवाल एवं डब्ल्यूएचऔ के प्रतिनिधी डॉ0 राजेश गुप्ता ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया एवं स्टॉफ की मीटिंग ली। उन्होंने जिला अस्पताल एवं सीएचसी हिण्डोली का निरीक्षण किया और वहां कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं संबन्धित प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जिले ने कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान पूरे सार्मथ्य के साथ काम किया है जो काबिले तारीफ है और इसी के सकारात्मक परिणाम है कि बून्दी ने कोरोना को मात देते हुए शत् प्रतिशत टीकाकरण का कीर्तिमान बनाया है अब संथावित तीसरी लहर की आशंका के मददेनजर हमे अलर्ट मोड पर काम करना होगा सभी के समेकित प्रयासो से हम तीसरी लहर से जिले को सुरक्षित रख पायेंगे। उन्होने जिला अस्पताल मे ऑक्सीजन, बैड, एम्बुलैन्स, दवाईयो, कोरोना वार्ड एवं चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई, मेडिकल उपकरणों की जांच आदि समस्त व्यवस्थाओ को देखा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं पी0एम0औ0 डॉ0 प्रभाकर विजय साथ रहे। निरीक्षण के उपरान्त स्वास्थ्य भवन मे अधिकारीयो की बैठक लेकरदिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान डॉ0 अग्रवाल ने कहा कि यह समय हम सबके लिए चुनौतियो से भरा है चूंकि पूरे जिले की जिम्मेदारी व वर्कलोड जिला अस्पताल पर ही रहता है ऐसे मे कोरोना की तीसरी लहर से लोगो को सुरक्षित करना और पूर्ण चिकित्सा सेवाऐ देना जिला अस्पताल की जिम्मेदारी है तो ऐसे मे जिला अस्पताल को पूरी तैयारिया रखनी पडेगी और आमजन को सुरक्षित करना होगा।मरीजो की सेवा मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए और उन्हे तीसरी लहर से बचाने के पूरे प्रर्यास किए जाए ।
  • Powered by / Sponsored by :