स्काउटगाइड की बालिका सशक्तिकरण की फ्री बीइंग मी कार्यशाला संपन्न

स्काउटगाइड की बालिका सशक्तिकरण की फ्री बीइंग मी कार्यशाला संपन्न

बूंदी 2 फरवरी - बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन व सशक्तिकरण से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम फ्री बीइंग मीके अंतर्गत भारत स्काउट गाइड भवन बूंदी पर रेंजर गाइड्स की सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी ने प्रायोगिक व सैद्धान्तिक सत्रो द्वारा संभागी बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक व सांवेगिक सकारात्मक विकास के गुर सिखाये । इस अवसर पर डीटीसी देवी सिंह सेनानी व ट्रेनिंग काउंसलर बुद्धि प्रकाश पुंडीर विशिष्ट अतिथि थे।
समन्वयक सर्वेश तिवारी ने कार्यशाला सत्र में संबोधित करते हुए बताया कि विश्व स्तर पर बालिकाओं के व्यक्तित्व उन्नयन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय फ्री बीइंग मी गतिविधि एक सशक्त कार्यक्रम है । मोटिवेशनल सत्र में संबोधित करते हुए उन्होंने बालिकाओं को सेल्फ रीलायजेशन, लुकिंग सेल्फ ग्लास, आई एम यूनिक, स्वयं को स्वीकारना गतिविधियों के प्रशिक्षण द्वारा बताया कि आप स्वयं को स्वीकार करें, आप जैसे भी हैं अपने आपमें सर्वश्रेष्ठ हैं, आप यूनिक हैं अर्थात आप विशिष्ट हैं। सदैव सकारात्मक रहें औरकोई आपकी प्रशंसा करें या ना करें आप स्वयं, स्वयं की प्रशंसा करने की आदत विकसित करें, स्वयं अपने सेल्फ मोटीवेटर बने । इससे आप में आत्मबल जागृत होगा, आप अंतर्निहित सक्षमता से परिचित होंगे, स्वयम की शक्तियों को जागृत कर पाएंगे औरस्वयं के प्रति आत्मविश्वास साक्षात कर पाएंगे और विभिन्न क्षेत्रों में सफल होंगे । राजकीय कन्या महाविद्यालय, हिमाद्री रेंजर टीम, बालिका विद्यालय विकास नगर की टीमलीडर संभागियों को कार्यशाला में तनाव, मानसिक दबाव, भग्नासा, भय, असफलता व हीन भावना जैसी मनोवैज्ञानिक समस्याओं से मुक्ति हेतु शारीरिक आत्मविश्वास में वृद्धि, मानसिक, बौद्धिक व सांवेगिक सन्तुलन के साथ सकारात्मक विचार शक्ति जागृतकरने के लिए से प्रायोगिक मोटिवेशनल गतिविधियों, भूमिका अभिनय, मोनो एक्ट, ऑडियो विजुअल, मेडिटेशन, लाफिंग थेरेपी,स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रस्तुतियों द्वारा आत्मप्रेरित किया गया। प्रेरणात्मक सत्र को डिविजनल ट्रेनिंग कमिश्नर देवी सिंह सेनानी ने संबोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास के लिए सशक्त मनोबल व आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला । ट्रेनिंग काउंसलर बुद्धि प्रकाश पुंडीर ने तनाव प्रबंधन हेतु गुर सिखाए । प्रशिक्षण सत्र मे नेशनल एडवेन्चरर रेंजर मेट रीना कुमारी व प्रियंका कुमावत ने साहसिक प्रतिबद्धता, राज्य पुरुस्कार रेंजर पल्लवी राठौर ने सेल्फ कॉन्फिडेन्स, राज्यपाल द्वारा सम्मानित रेंजर आरती राठौर ने अचीवमेंट हैप्पीनेस व लक्ष्मी महावर ने विषम परिस्थितियों में स्थिरता का प्रस्तुतिकरण किया । सैद्धांतिक, प्रायोगिक व मोटिवेशनल तीन सत्र में चली कार्यशाला का समापन फ्री बीइंग मी प्रतिबद्धता संकल्प के साथ हुआ ।
  • Powered by / Sponsored by :