राजस्व शिविरों में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

राजस्व शिविरों में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

बूंदी, 12 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवारको लोईचा, डोरा, खानपुरा एवं पंगारा में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरोंमें ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर राहत दी गई। इसके अलावा इन शिविरों में आवासीय योजनाओं के पट्टे, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन, पेंशन पीपीओ सहित राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारीयोजनाओं में लाभ देकर लाभान्वित किया गया। लोईचा राजस्व शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म अदा की गई है।
आज यहां लगेंगे शिविर
राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 13 जून को भैरूपुरा ओझा, रोटेदा, समीधि, अणदगंज एवं मोहनपुरा में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :