माटूंदा में ग्रामीणों को बताए योग के फायदे

माटूंदा में ग्रामीणों को बताए योग के फायदे

बूंदी, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को सूचना प्रसारणमंत्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो कोटा की ओर से माटूंदा गांव में योग विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक रामबाबू सोनी नेग्रामीणों को योग क्रियाएं सिखाई। ग्रामीणों को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या मेंशामिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा ग्रामीणों को योग से होने वाले फायदोंकी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुपोषण और योग विषय पर व्याख्यानहुए।
इस अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें शामिल ग्रामीण महिलाओं ने योग का संदेश प्रसारित किया । रेली को माटूंदा सरपंच महेन्द्र शर्मा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने हरी झण्डी दिखाकर रवना किया । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कियागया। इसमें विजेताओं को माटूंदा सरपंच महेन्द्र शर्मा ने पुरूस्कार बांटे। कलाजत्थे के दल ने लोक गीतों के केन्द्र सरकार की योजनाए बताई साथ ही योग का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान फील्ड आऊटरीच ब्यूरो कोटा के सहायक निदेशक अनुराग वाजपेय एवं प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :