महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेमिनार सम्पन्न

महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेमिनार सम्पन्न

बून्दी 21 जनवरी - महिला अधिकारिता विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को स्काउट गाइड यूनिट द्वारा बालचंदपाड़ा स्थित लिटिल एंजिल व श्री रघुनाथ एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में सेमिनार, मेहंदी व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सेमिनार में बालिका विकास के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम फ्री बीइंग मी के जिला समन्वयक सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता थे अध्यक्षता शिक्षा समिति की सचिव रेखा शर्मा ने की । इस अवसरपर महिला अधिकारिता विभाग के रविराज मिश्रण, महिला शक्ति केंद्र जिला समन्वयक अर्पिता शर्मा विशिष्ट वार्ताकार थे ।

सेमिनार में मुख्य वक्ता तिवारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रुढिगत सोच है बिटिया एक बोझ है को व्यापक जनचेतना द्वारा परिवर्तित करना आवश्यक बिटिया को असली दायित्व के रूप में दायित्वबोध करवाना आवश्यक है । तभी अभियानकी थीम "बिटिया न, न समझो कर्ज बिटिया तो छ असली फर्ज" की सार्थकता होगी । सशक्त व समर्थ बालिकाओं के लिए सुरक्षा की भयमुक्तता के साथ सकारात्मक वातावरण निर्माण आवश्यक है । उन्होंने आव्हान किया कि सजग नागरिक के रूप में आमजन अभियान से जुड़कर बालिका सशक्तिकरण व सम्बलन में सक्रिय भूमिका निभाएं यही समय की महती आवश्यकता है ।
अध्यक्षीय उदबोद्धन में रेखा शर्मा ने बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होने व विविध क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । मिश्रण ने बालिका विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी व महिला शक्ति केन्द्र की अर्पिता शर्मा ने बालिकाओं के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर अतिथियों ने अभियान के स्टीकर का विमोचन किया । इससे पूर्व लिटिल ऐंजल स्कूल शिक्षा समिति के तत्वावधान में पल्लवन कार्यक्रम का सरस्वती वन्दना के साथ संस्था के निदेशक अनिल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । संस्था प्रधान अनिल वर्मा ने अतिथियों का स्वागत भाषण के साथ स्कार्फ़ पहनाकर व स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर व जनरल सैल्यूट से अभिनंदन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी प्रतियोगिता के साथ हुई जिसमे मीनाक्षी राणावत प्रथम रही । भाषण प्रतियोगिता में केशव गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता सुनील सैनी, आसिफा, राधा शर्मा ने निभाई । संस्था कीसचिव रेखा शर्मा ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया ।

विभागके कार्यक्रम प्रभारी मिश्रण ने बताया कि सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को भैरू प्रकाश नागर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता बूंदी द्वारा पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली के साथ किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत विभिन्नदिवसों पर पंचायत स्तरीय रैली डोर टू डोर स्टीकर कैंपेन, मेहंदी भाषण चित्रकला स्लोगन लेखन इत्यादि प्रतियोगिताएं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी जन्मोत्सव किशोरी मेला एवं किशोरी स्वास्थ्य दिवस का आयोजन, पंचायत स्तर पर महिला सभा इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा |

प्रियंका नरूका, अर्पिता शर्मा, अरुंधति सिंह महिला शक्ति केंद्र रानू खंडेलवाल वन स्टॉप सेंटर छाया सक्सेना महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र प्रभारी ने विभिन्न कार्यालयों में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत आयोजन के संबंध में जानकारी दी वस्टिकर का वितरण किया ।
  • Powered by / Sponsored by :