हसनपुर में क्रांति दिवस की स्मृति में रक्तदान एवं पौधारोपण किया - नुतन प्रयास फाउंडेशन, वैश्य भारती

हसनपुर में क्रांति दिवस की स्मृति में रक्तदान एवं पौधारोपण किया - नुतन प्रयास फाउंडेशन, वैश्य भारती

"क्रांति दिवस" की स्मृति में नुतन प्रयास फाउंडेशन, वैश्य भारती और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वावधान में हसनपुर स्थित महाराजा अग्रसेन बगीची में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और पौधारोपण का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन नुतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री और वैश्य भारती के संपादक हितेश जिंदल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. कुलदीप सिंह चौहान , कुलदीप वशिष्ठ और क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके कस्टम विभाग के अधिकारी सुनील मंगला, मुख्य संरक्षक वैश्य भारती मास्टर,गंगाप्रसाद गोयल, अग्रवाल सभा हसनपुर के रामेश्वर गोयल, नुतन प्रयास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश मंगला, हसनपुर के सरपंच संदीप मंगला, पूर्व सरपंच राजकुमार गुप्ता, जयदत्त, अध्यक्ष हिंदू राष्ट्र सेना,योगेश, सचिव हिंदू राष्ट्र सेना,शिवराम ,महासचिव, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पलवल ने किया। मुख्य अतिथि सुनील मंगला ने सभी धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस इत्यादि का हमारे लिए राष्ट्रीय पर्व के रूप में महत्वपूर्ण हैं। 9 अगस्त की क्रांति का भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस का समस्त भारतवासियों के लिए विशेष महत्व है। इस अवसर पर संस्थाओ ने रक्तदान और पौधारोपण का आयोजन कर एक सराहनीय कार्य किया। हितेश जिंदल ने कहा कि सभी को जन्म दिवस, वर्षगांठ इत्यादि अवसरों पर स्वैच्छिक रक्तदान और पौधारोपण जरुर करना चाहिए ताकि इस अवसर को चिरस्मरणीय बनाने के साथ-साथ पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा और रक्तदान कर न केवल अपनी वरन दुसरो की भी जान बचायी जा सके। संयोजक विकास मित्तल ने सभी रक्तमित्रों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि कार्यक्रम में 42 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर अगस्त क्रांति के अमर शहिदों का याद किया और साथ ही संस्था के सदस्यों के द्धारा बगीची में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुलदीप चौहान, डीसी वर्मा, देशबंधु गुप्ता, लखनपाल गोयल, सौरभ वशिष्ठ, केदार गोयल, रोहताश तेवतिया, नरेंद्र मंगला, दामोदर भारद्दाज, गोविन्द सिंह, नेपाल सिंह, देव, कमलेश आदि ने विशेष सहयोग दिया।
  • Powered by / Sponsored by :