भाजयुमो ने मनाया प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘काला दिवस’’

भाजयुमो ने मनाया प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘काला दिवस’’

जयपुर, 17 दिसम्बर। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में युवा मोर्चा ने युवा विरोधी गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर काला दिवस मनाया और मुख्यमंत्री का पुतला फूँककर विरोध जताया ।
भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष रितेन्द्र परिहार ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में जयपुर सिविल लाइन्स पर प्रदर्शन किया गया, जहाँ युवाओं को सम्बोधित करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार युवा विरोधी सरकार है, जो कि 2 साल पहले अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार एवं 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके और लगभग 2.50 लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का झांसा देकर सत्ता में आयी थी। लेकिन प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगारी भत्तों का इंतजार कर रहा है, वहीं 2.50 लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित किये जाने को लेकर आज तक सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

शर्मा ने कहा कि बजट में सवा लाख नौकरियां देने का वादा करने वाली इस प्रदेश सरकार ने रोजगार देने की बजाय 35 लाख रोजगार के पद समाप्त कर युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया है। वहीं ईडब्ल्यूएस की छात्रवृति बंद कर सामान्य वर्ग के युवाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि यह सरकार सिर्फ युवा विरोधी ही नहीं बल्कि किसान विरोधी भी हैं। प्रदेश में महिला एवं बच्चों के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा। मैं युवा मोर्चा के इस प्रदर्शन की सराहना करता हूँ और भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर युवा मोर्चा इसी तरह जनता की आवाज बना रहेगा। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश मीना, भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित अग्रवाल, भाजयुमो जयपुर शहर जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह पुरूवंशी, पंकज निहालवानी, अखिलेश पारीक, विक्रम सिंह शेखावत, रामकेश मीना, मेहराज चौधरी, विक्रम चौधरी, अमित भारद्वाज, सौरभ सैनी, आशिष मेहता, हिरेन्द्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी तरह प्रदेश के लगभग सभी जिलों में युवा मोर्चा द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। कोटा में प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह राजावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिर्राज गौत्तम, टोंक में इस प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक जितेन्द्र शेखावत के नेतृत्व में किया गया। अनेक जिलो में ये कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
  • Powered by / Sponsored by :