भाजपा द्वारा गठित समिति ने मालपुरा जाकर घटना की ली जानकारी

भाजपा द्वारा गठित समिति ने मालपुरा जाकर घटना की ली जानकारी

जयपुर, 12 अक्टूबर। टोंक जिले के मालपुरा में दशहरे मेले में पथराव और आगजनी के बाद लगाए गए कर्फ्यू प्रकरण की जाँच के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मालपुरा की घटना की जानकारी हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति में विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को शामिल किया। इस समिति ने आज मालपुरा जाकर इस प्रकरण की जाँच की और समिति रिपोर्ट तैयार कर प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेंगी। समिति के साथ जिला प्रमुख सत्यनारायण, जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, विधायक कन्हैया लाल चौधरी मौजूद रहे।
तीन सदस्यीय समिति ने मालपुरा जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं पीड़ितों से मिलकर मामले की पड़ताल की। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही समिति ने प्रशासन से मालपुरा में जल्द से जल्द शान्ति और कानून व्यवस्था को बहाल करने की मांग भी की।
  • Powered by / Sponsored by :