भाजपा के लद्दाख सांसद थुपस्तान छवांग ने लोकसभा और पार्टी से दिया इस्तीफा

भाजपा के लद्दाख सांसद थुपस्तान छवांग ने लोकसभा और पार्टी से दिया इस्तीफा

जम्मू, 20 नवंबर: भाजपा के लद्दाख क्षेत्र से सांसद थुपस्तान छवांग ने लोकसभा तथा पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि उनका इस्तीफा अभी लोकसभा अध्यक्ष तथा पार्टी ने स्वीकार नहीं किया है। उनका यह कदम भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आघात देने वाला है।
बताया गया है कि पिछली लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने वादा किया था कि छह महीने के अंदर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जायेगा। इस विषय पर पार्टी में कई बार विचार विमर्श भी हुआ परन्तु इस वादे पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। अपने त्यागपत्र में उन्होंने झूठे वादे तथा अविवेकपूर्ण फैसलों को अपने निर्णय का कारण बताया है।
जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना ने कहा कि उनके ‘‘आध्यात्मिक जीवन” को आगे बढ़ाने तथा स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है।
  • Powered by / Sponsored by :