कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 08 फरवरी 2019 को राजकीय आई टी आई कॉलेज, बीकानेर में विशाल कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 6000 बेरोजगार आशार्थियों एवं 42 संस्थानों जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों, सरकारी विभाग व प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भाग लिया गया।
शिविर का उद्घाटन नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा ने किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, आई टी आई कॉलेज के प्राचार्य रामनिवास किलानियां एवं नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जगमोहन हर्ष उपस्थित रहे। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने शिविर के आयोजन एवं उद्धेश्यों के बारे में जानकारी दी।
शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 826 बेरोजगारों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया जिसमें जोमेटो द्वारा 30, सुजूकी मोटर्स द्वारा 22, मेनफोर्स प्रा.लिमिटेड द्वारा 23, लॉयल पब्लिक स्कूल द्वारा 36, कोरटेकक्नीज प्रा. लि. द्वारा 45, बीकानेर मोटर्स द्वारा 30, मेजिक ग्रो बायोटेक द्वारा 25, केयर-24 द्वारा 16, यूरेका फॉर्ब्स द्वारा 42, रिलाईबल फर्स्ट द्वारा 178, सेरेमेक्स ग्रेनिटो प्रा.लि. द्वारा 174, नवभारत फर्टीलाईजर द्वारा 89, सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा 14, मरूधरा क्रॉप साईंस द्वारा 72, मारूति सुजूकी द्वारा 23 एवं ग्लोबल सेरेमिक्स मोरबी-गुजरात द्वारा 07 आशार्थियों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, खादी बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण, आदित्य बिरला सनलाईफ इंश्योरेन्स, अनु.जाति जन जाति निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि विभागों द्वारा 225 युवाओं का स्वरोजगार हेतु पंजीयन किया गया।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, राजकीय आईटीआई, यूईबी-बीकानेर, जनशिक्षण संस्थान, ज्ञानोदय आईटीआई आदि संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु 824 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि इस तरह से इस शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 1875 प्रार्थी लाभान्वित हुए।
  • Powered by / Sponsored by :