सभा, रैली, जुलुस आदि के लिए सुविधा पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन

सभा, रैली, जुलुस आदि के लिए सुविधा पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन

बीकानेर, 10 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को सभा, रैलियों, जुलुसों, लाउडस्पीकरों के उपयोग आदि की अनुमति के लिए एक सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि इन कार्यों के लिए सुविधा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को एकल खिड़की के माध्यम से त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर एकल खिड़की प्रणाली स्थापित की गई है। उप अधीक्षक पुलिस यातायात चन्द्र प्रकाश पारीक को इसका प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सिंगल विण्डो की कार्यप्रणाली के त्वरित निस्तारण के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र राठौड़, पीडी पीडब्ल्यूडी अब्दुल वाहिद, एक्सईएन डीडी-1 जेवीवीएनएल एन के माथुर, अधिशाषी अभियंता यूआईटी भंवरू खान, आर ओ नगर निगम जगमोहन तथा एडीईओ माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सुनील बोड़ा इसके सदस्य होंगे।
गौतम ने बताया कि सम्बंधित उपखंड क्षेत्र के तहसीलदार राजस्व समन्वयक होंगे। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के एईन सुरेन्द्र चैधरी, नोखा नगरपालिका के एएओ राजूराम चैधरी तथा देशनोक नगरपालिका के कनिष्ठ लेखाकार रविन्द्र कुमार को समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त राजनीतिक दल व चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सुविधा पोर्टल या ऐप अथवा ईमेल के माध्यम से आवेदन कर स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।
  • Powered by / Sponsored by :