भागवत कथा स्थल पर छप्पन भोग का प्रसाद

भागवत कथा स्थल पर छप्पन भोग का प्रसाद

बीकानेर, 11 अप्रेल। सीताराम गेट के अंदर प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर के पास चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया तथा विशेष संकीर्तन भजन के साथ ठाकुरजी के भोग लगाया गया।
आयोजन से जुड़े श्याम लाल व गोपाल दास स्वामी ने बताया कि भागवत कथा के दौरान पंडित लक्ष्मी कान्त महाराज ने कहा कि भाव से शुद्ध व सात्विक अनन्य भाव से लगाया गया भोग ठाकुरजी को वास्तविक रूप से समर्पित होता है। ठाकुरजी भोग में व्यंजन की बजाया भक्त के भाव को सर्वोपरि रखते है। करमा बाई का खींचड़ा हो या सबरी के झूठे बेर हो सभी में भगवान ने भक्त के भाव को देखकर उसको ग्रहण किया। भागवत कथा 13 अप्रेल तक दोपहर सवा एक बजे से शाम सवा पांच बजे तक नियमित चलेगी। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए टैंट को बढ़ाया गया है।
  • Powered by / Sponsored by :