अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

बीकानेर, 11 अक्टूबर। महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर ब्लॉक द्वारा पंचायत समिति बीकानेर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन द्वारा किशोरियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। किशोरियों सम्बन्धित योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी के साथ-साथ स्वच्छता के बारे में बताया गया और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के लिए कहां गया। मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ. विवेक गोस्वामी द्वारा बीमारियों की जानकारी दी गई । डॉ. जसदीप कौर ने किशोरियों की स्वास्थ्य जांच मौके पर की व उन्हें माहवारी स्वच्छता के बारे में बताया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र काउन्सलर मंजू नांगल प कोलासर सचिव श्रीमती सरोज द्वारा गुड टच बैड टच के साथ साथ बच्चों को कानून सम्बन्धी जानकारी दी गई। इसी प्रकार बीकानेर जिले के समस्त ब्लॉक पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में 175 किशोरियों ने भाग लिया। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में राधा प्रथम, पूजा द्वितीय व मोनिका, अनुसूइया तृतीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता पलक पंडित प्रथम, दीपिका द्वितीय, लीला, मन्जू तृतीय रही। उपनिदेशक द्वारा सभी विजेता को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किय। संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने किया।
  • Powered by / Sponsored by :