बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ - वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ - वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, 13 अगस्त। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर द्वारा महिला थाना परिसर में मंगलवार को महिला सलाह और सुरक्षा केन्द्र तथा नारी निकेतन के समन्वय से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत महिला अधिकारिता की उपनिदेशक मेघा रतन, महिला थाना एसएचओ मनोज माचरा, अधीक्षक नारी निकेतन शारदा द्वारा बेटियों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता मेघा रतन ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों पर विभाग की साथिनों एवं प्रचेताओं द्वारा वृक्षारोपण करने का उद्देश्य बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को बढ़ावा देना तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में एम एस एस की समन्वयक मंजू नागल, प्रेमलता, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी, महिला थाने के कर्मचारीगण और अन्य महिलाओं ने भाग लिया |
  • Powered by / Sponsored by :