श्री भूपेन्द्र सिंह ने संभाला महानिदेशक पुलिस का कार्यभार

श्री भूपेन्द्र सिंह ने संभाला महानिदेशक पुलिस का कार्यभार

जयपुर, 30 जून। भारतीय पुलिस सेवा के राजस्थान कैडर के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को सांय पुलिस मुख्यालय में निवर्तमान महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग से कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर उन्हे आरएसी की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित श्री भूपेन्द्र सिंह एक मार्च 2019 से डीजी एटीएस-एसओजी के पद पर कार्यरत थे । उन्होंने कोटा व जयपुर शहर के कोतवाली सर्किल में आईपीएस प्रोबेशनर पूरा किया। इसके बाद बारां, चुरु, सवाई माधोपुर, जोधपुर शहर तथा सीबीआई नई दिल्ली में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे हैं। डीआईजी के रूप में एसीबी, स्पेशल क्राइम एंड इकोनोमिक क्राइम सीआईडी और एसीबी जोधपुर में कार्य किया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय, भरतपुर रेंज और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक का पदभार संभाला। श्री भूपेंद्र सिंह सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्यूरिटी एंड क्रीमिनल जस्टिस जोधपुर में वाइस चांसलर के साथ ही जेल विभाग, कम्यूनिटी पुलिसिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस कार्मिक विभाग व अन्य विभागों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रहे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजीव दासोत, महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री एम.एल. लाठर तथा अतिमहानिदेशक अपराध श्री बी.एल. सोनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की । इस अवसर पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनकी अगवानी की। गार्ड ऑफ आनर के निरीक्षण के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस का सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है । उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस कर्मियों के सहयोग से वे आमजन की पुलिस के प्रति अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाऐंगे। माताजी का आर्शीवाद लिया श्री भूपेन्द्र सिंह ने महानिदेशक पुलिस की कुर्सी पर बैठने से पूर्व अपनी माताजी श्रीमती उमा देवी के चरण स्पर्श किए और उनसे आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिभा यादव, उनके पुत्र श्री स्कन्द, भाई श्री राजेश यादव व श्री मुकेश यादव सहित अन्य परिजन भी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :