डॉ. पाराशर ने संभाला उप निदेशक आयुर्वेद का पदभार

डॉ. पाराशर ने संभाला उप निदेशक आयुर्वेद का पदभार

भीलवाड़ा, 30 अगस्त/ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार पाराशर ने शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक का पदभार संभाल लिया है। डॉ. पाराशर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय शाहपुरा से स्थानान्तरित होकर आये हैं। उपनिदेशक का पद डॉ. चन्द्रशेखर त्रिपाठी के सेवानिवृत होने से रिक्त हुआ है।
आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जलदीप पथिक ने बताया कि डॉ. त्रिपाठी ने उप निदेशक डॉ. पाराशर को पदभार संभलवाया। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रधान चिकित्साधिकारी डॉ. जे.सी. नामा, पंचकर्मी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश बैरवा, बनेडा नोडल केन्द्र प्रभारी डॉ. रामनरेश मीणा, आसीन्द के डॉ. कैलाशचन्द्र माणमिया, गंगापुर के डॉ. देबीलाल उपाध्याय, माण्डल के डॉ. भवानीशंकर जोशी, सहायक निदेशक डॉ. सत्यनारायण शर्मा तथा ओमप्रकाश उपाध्याय सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :