बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की करें तैयारी - अतिरिक्त जिला कलक्टर

बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की करें तैयारी - अतिरिक्त जिला कलक्टर

भीलवाड़ा, 11 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राकेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव कर तैयारिया करें तथा पूर्णरुप ये सजग रहें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बाढ एवं आपदा प्रंबंधन सम्बंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी उपखंड स्तर पर 15 जून से पहले बैठके आयोजित करें तथा बाढ एवं अतिवृष्टि से निपटने की पूरी तैयारी रखें। अपनी कार्ययोजना की रिपोर्ट जिला स्तर भिजवाएं ।
श्री राकेश कुमार ने कहा कि बांध एवं तालाबों पर पर्याप्त मात्रा में रेत के भरे हुए कट्टे रखवाए जाएं। निजी जे सी बी, क्रेन, डम्पर, गौताखोर आदि की सूचि टेलीफोन नम्बर सहित कार्यालय में रखें ताकि जरुरत होने पर सम्पर्क साधा जा सकें। उपखंड स्तर कंट्रोल रुम स्थापित करे तथा जिला नियत्रण कक्ष से जुडे रहें । चिकित्सालयां में हर समय एम्बूलेंस सही हालत में तैयार रहे तथा आवश्यक दवाइयों का स्टॉक भी रखें । तालाबों बांधो के गेट की आवष्यक मरम्मत व ग्रिसिंग आदि समय रहते सुनिष्चित करलें।
उन्होंने कहा कि नदी, नालों तथा रपट पर चेतावनी बोर्ड लगाये जाए। 15 जून के पश्चात अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहे तथा जिला कलक्टर की अनुमति बिना मुख्यालय न छोडे । ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी उपखंड अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोडे । अधिकारी अपने टेलीफोन/मोबाईल हर समय चालू रखें।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर पालिका जहाजपुर के अधिषाषी अधिकारी को 17 सी सी ए के तहत नोटिस दिया गया।
  • Powered by / Sponsored by :