पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2020, निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

पंचायतीराज संस्था आम चुनाव-2020, निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

भीलवाडा, 4 दिसम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र, पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतों के वार्डो) के आम चुनाव-2020 के लिए निर्वाचक नामावलियों की तैयारी हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार 4 दिसम्बर को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीओ) द्वारा निर्वाचक नामावलियों का प्रारुप प्रकाशन कर दिया गया है । निर्वाचक नामावलियों का वार्डो/मतदान केन्द्रों पर 7 दिसंबर को पठन किया जायेगा तथा 13 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेगी । इस दौरान 7 व 8 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा । 13 दिसम्बर तक प्राप्त दावे एवं आक्षेपों का निस्तारण 20 दिसम्बर तक किया जायेगा । 29 दिसम्बर तक पूरक सूचियों की तैयारी तथा 3 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।आम मतदाताओं के निरीक्षण हेतु मतदाता सूचियां उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार कार्यालय मे उपलब्ध रहेगी ।
पंचायत राज विभाग द्वारा पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन/नवसृजन किया जाकर संशोधित अधिसूचना जारी की गई है, जिससे प्रभावित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों जिसमें जिले की पंचायत समिति आसीन्द, बदनोर, हुरडा की समस्त ग्राम पंचायतों तथा माण्डल पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायत माण्डल, धुंवाला (मा), नीमकाखेडा, लिरडिया, संतोकपुरा, बावडी तथा सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत स्वरुपगंज एवं गुवारडी की पंचायत मतदाता सूचियों का प्रारुप प्रकाशन 4 दिसम्बर को नहीं किया गया है । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इनके लिये पृथक से कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा ।
  • Powered by / Sponsored by :