आधार लिंक नहीं तो राशन नहीं

आधार लिंक नहीं तो राशन नहीं

चूरू, 19 नवम्बर। भारत सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों के आधार नम्बर अब उनके राशन कार्ड के साथ लिंग होना अनिवार्य है। इस हेतु सरकार ने उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से उपभोक्ताओं के राशन कार्ड आधार नम्बर से लिंक कराने के निर्देश प्रदान किये है।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र महला ने कहा है कि आधार सीडिंग करवाने के लिए जागरुक करने एवं स्वयं ई-मित्र के माध्यम से लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य नहीं करवाये जाने पर चूरू के 8, बीदासर के 3, रतनगढ के 6, राजगढ के 14, सरदारशहर के 9, सुजानगढ के 7 तथा तारानगर के 7 कुल 54 उचित मूल्य दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सीडिंग का कार्य नहीं करवाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। लाभार्थी 25 नवम्बर, 2020 तक आधार सीडिंग का कार्य ई-मित्र पर निःशुल्क करवा सकते है। आधार सींडिंग नहीं करवाने पर उन्हें माह दिसम्बर 2020 का राशन प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। जिनका आधार नहीं बना है निकटतम आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर आधार पंजीयन करवाये।
  • Powered by / Sponsored by :