प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले की गर्भवती महिलाओं को मिल रही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाऐं

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले की गर्भवती महिलाओं को मिल रही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाऐं

भीलवाडा, 10 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.सी. जीनगर ने बताया कि सोमवार को जिले की गर्भवती महिलाओ को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच एवं परामर्श सुविधा सुलभ करवाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन राजकीय जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। अभियान के तहत चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही प्रसवपूर्व निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं जिले की गर्भवती महिलाओं को रास आ रही है। जिले में अब तक कुल 60 हजार 143 गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों की गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क प्रसवपूर्व जांच, उपचार एवं परामर्श सेवाऐं प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है।
  • Powered by / Sponsored by :