जैण्डर आधारित आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जैण्डर आधारित आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

भीलवाडा, 8 जनवरी/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को जैण्डर संवेदनशीलता, जैण्डर संवेदी बजट, लिंग आधारित आंकडे एवं जैण्डर बजट स्टेटमेंट पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला कृषि विभाग के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य आयोजन अधिकारी द्वारा जैण्डर बजट स्टेटमेंट के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया । एम.एल.वी. कॉलेज के प्रोफेसर के.सी. कीर द्वारा जैण्डर संवेदी बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रशिक्षण में सीडीपीओ, सुपरवाईजर महिला अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों के सहायक लेखाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
  • Powered by / Sponsored by :