लेबर कॉलोनी स्कूल की श्रद्धा रावत को बाल वैज्ञानिक अवार्ड

लेबर कॉलोनी स्कूल की श्रद्धा रावत को बाल वैज्ञानिक अवार्ड

भीलवाडा, 24 नवंबर/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी की कक्षा 9 में पढने वाली छात्रा श्रद्धा रावत को बाल वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। श्रद्धा रावत गु्रप लीडर तथा पूजा कलाल ने शाला के प्रिन्सीपल रमेश अगनानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2018 के अंतर्गत घरेलू अन अपघटनीय, ठोस कचरे के उत्सर्जन, प्रबंधन एवं पुनर्चक्रण का पर्यावरणीय तथा आर्थिक अध्ययन विषय पर शोध पत्रा तैयार किया एवं 23 व 24 नवंबर को श्रीनाथजी इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी नाथद्वारा में राज्य स्तर पर शोध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से गु्रप लीडर श्रद्धा कुमारी रावत को राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रद्धा 27 से 31 दिसम्बर 2018 तक राष्ट्रीय स्तर पर भुवनेश्वर (उडीसा) में प्रस्तुति देंगी, जहां पूरे देशभर के बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे।
  • Powered by / Sponsored by :