सुवाणा पंचायत समिति के सभा भवन का लोकार्पण एवं सधारण सभा की बैठक आयोजित

सुवाणा पंचायत समिति के सभा भवन का लोकार्पण एवं सधारण सभा की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 27 नवम्बर/ पंचायत समितिसुवाणा के नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण बुधवार को पूर्वमंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट, सहाडा-रायपुर विधायक कैलाश त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्यि एवं प्रधान सरोज देवी गुर्जर की अध्यक्षता में हुआ।
पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने बताया कि सभा भवन पर कुल 35 लाख रु0 व्यय हुए हैं। इसका निर्माण कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत सुवाणा रही है। लोकार्पण समारोह मे ंउप प्रधान लादुलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल जाट, देवकिशन गुर्जर, सांवरलाल भील, रामेश्वरलाल रेगर, शंकर लाल गाडरी, कुसुमलता सोमाणी, छोटीदेवी कीर, विजयलख्मी जैन एवं सरपंचगण उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि लोकार्पण समारोह के बाद पंचायत समिति सुवाणा की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें पंचायत समिति क्षेत्रा में पानी, बिजली, सडक, सफाई, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा हुई।
बैठक में विधायक रामलाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायतीराज संस्थाओं के सरंपच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य द्वारा किया जाकर आम गरीब जनता को राहत प्रदान की जाती है। उनहोंने बैठकों में उठने वाले मुद्दों का सभी विभागीय अधिकारियों को पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनहोंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव में 04 विशेष कार्य चरागाह विकास, खेल मैदान विकास, श्मशानघाट विकास, मॉडल तालाब स्वीकृत कर पूर्ण करवाए जा रहे हैं। जिन गांवों में कार्य शुरु नहीं हुअए है वहां पर प्राथमिकता सेउक्त कार्यप्रारंभ करवाये जाने के निर्देश दिए। उनहोंने इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता श्रेष्ठ रखने हेतु भी निर्देश दिए। नगर विकास न्यास द्वारा पैराफेरी क्षेत्रा में स्वीकृत विकास कार्यो की सूची सदन के समक्ष रखी एवं िवद्युत विभाग को घरों की छतों पर से गुजरने वाली 11 हजार लाईन को हटाने के निर्देश भी दिे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :