क्लस्टर स्तरीय पेटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित

क्लस्टर स्तरीय पेटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाडा, 26 नवंबर/ जिले की सभी मॉडल स्कूलों की क्लस्टर स्तरीय पेटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित हुई। विद्यालय के मिडिया प्रभारी अब्दुल मजीद बागवान ने बताया कि सीनियर व जुनियर ग्रुप पेटिंग में 9-9 प्रतियोगियों ने भाग लिया। आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में कुल 17 प्रतियोगियों की 9 टीमों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह मीणा ने बताया कि सीनियर ग्रुप पेटिंग में प्रथम शाहपुरा की उर्वर्शी निर्वाण, द्वितीय आसींद की कृष्णा जोशी तथा सुवाणा के रिषभ व्यास तृतीय रहे। इसी प्रकार जूनियर ग्रुप पेटिंग में मॉडल स्कूल आसींद की निशा हिंडोनिया प्रथम, शाहपुरा की आर्या राठौड द्वितीय तथा बनेड़ा के मुकेश कुमार बलाई तृतीय स्थान पर रहे। आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में भी शाहपुरा से अनुष्का जोशी व जुनैद खान संयुक्त रूप से प्रथम, बनेड़ा के अरमान बेग व आकर्थ पारीक द्वितीय तथा सुवाणा के विशाल जैन व शुभम साहु तृतीय स्थान पर रहे। रामप्रसाद पारीक, अभिषेक जोशी व रेणु मारू प्रतियोगिता में निर्णायक थे। विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद चन्द्र पारीक अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समसा भीलवाड़ा, सुन्दरसिंह चुण्डावत प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि कारोही व लादुराम मेघवंशी प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल माण्डलगढ़ द्वारा पारितोषिक वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल मजीद बागवान ने किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल भदेसर (चितोड़गढ़) में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेगें।
  • Powered by / Sponsored by :