राष्ट्रीय राजमार्गो पर निजी वाहनो को को टोल फ्री किया - बहेड़िया

राष्ट्रीय राजमार्गो पर निजी वाहनो को को टोल फ्री किया - बहेड़िया

भीलवाड़ा 14 दिसम्बर सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर निजी वाहनो (गैर व्यवसायिक) पर लगने वाले टोल को समाप्त करने तथा जयपुर नाथद्वारा वाया टोडाराय सिंह, केंकड़ी, शाहपुरा, रेल लाईनडालने के विषय चर्चा हेतु सदन के पटल पर रखे।
जानकारी देते हुये सांसद प्रतिनिधीराजकुमार आंचलिया ने बताया कि बहेड़िया ने चर्चा हेतु रखे इन बिन्दुओं द्वारा केन्द्र सरकार को अवगत कराया कि राजस्थान में राज्य सरकार ने स्टेट हाइवे पर निजी वाहनो को टोल फ्री किया है, इससे आमजन को काफी राहत मिली है तथा समय एवं ईंधन की बचत भी हुई है। इसलिए राष्ट्रीय राजामार्गो पर भी निजी वाहनो (गैर व्यवसायिक) को टोल फ्री किया जाता है तो आमजन को राहत मिलगी ।
उन्होने जयपुर नाथद्वारा वायाटोडारायसिंह, केंकड़ी, शाहपुरा रेल लाईन को भी जल्दी डालने की मांग की। उन्होने यहभी उल्लेख किया कि लम्बे समय से इसकी मांग है तथा समय समय पर पूर्ववर्ती सरकार ने इसको पूरा करने हेतु आश्वासन भी दिये है।
  • Powered by / Sponsored by :