स्वीप से संबंधित कार्यशाला 25 को

स्वीप से संबंधित कार्यशाला 25 को

भीलवाडा, 22 मार्च/ निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाडा टीना डाबी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र भीलवाडा के 55 वार्डो में व्यावसायरत मॉल, रेस्टोरेंट, होटल्स, कॉपी हाउस, भोजनालय, शापिंग काम्प्लेक्स आदि स्थानों पर आने वाले आगंतुकों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिये निर्वाचक पंजीयन अधिकारी भीलवाडा एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय भीलवाडा के संयुक्त तत्वावधान में 25 मार्च को सुबह 11 बजे नगरपरिषद सभागारएक कार्यशाला आयोजित की गई है।
उन्होंने इस कार्यशाला में भीलवाडा विधानसभा क्षेत्र के 55वार्डो में व्यवसायरत माल, रेस्टोरेंट, होटल्स, कॉफी हाउस, भोजनालय, आईसक्रीम पार्लर, शापिंग काम्प्लेक्स के संचालकों अथवा उनके प्रतिनिधियों को आवश्यक रुप से भाग लेने का अनुरोध किया है।
  • Powered by / Sponsored by :