मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो की स्वीकृतियां सिक्योर सॉफ्ट से जारी होगी

मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यो की स्वीकृतियां सिक्योर सॉफ्ट से जारी होगी

भीलवाड़ा, 9 मई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आनलाईन भुगतान व्यवस्था के साथ साथ अब कार्यो की स्वीकृतियां भी आनलाईन जारी होना प्रारम्भ हो गई है । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब सिक्योर सॉफ्ट पर कनिष्ट तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का ऐस्टीमेट तैयार किया जाकर ऐस्टीमेट के साथ समस्त दस्तावेज जैसे - भूमि दस्तावेज, नजरी नक्षा तथा कार्य की डाइमेन्शन आदि अपलोड किये जायेगे तथा ऐस्टीमेट की हार्ड कॉपी स्वीकृति हेतु जिला परिषद् में भिजवाई जावेगी व सॉफ्ट कॉपी को डीपीसी की आईडी पर फॉरवर्ड किया जायेगा । जिला परिषद् की आईडी पर प्राप्त ऐस्टीमेट को परीक्षण किया जाने के उपरान्त सही पाये जाने पर स्वीकृति जारी की जा सकेगी । महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यो की स्वीकृतियों हेतु तकनीकी के प्रयोग से स्वीकृति कार्य में होने वाले अनावश्यक विलम्ब को रोका जा सकेगा । पंचायत समिति से दस्तावेज आनलाईन अपलोड कर जिला स्तर पर भिजवाये जाने से स्वीकृति कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो पायेगे तथा स्वीकृतियों में पारदर्शिता आ पायेगी ।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरडा ने बताया कि सिक्योर सॉफ्ट पर स्वीकृतियों के लिए ब्लॉक स्तर के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ट तकनीकी सहायक जिला स्तर पर अधिशाषी अभियंता व जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर की आईडी तैयार की जा चूकी है । कनिष्ठ तकनीकी सहायक 5 लाख तक की सीमा के कार्यो वित्तीय स्वीकृति हेतु विकास अधिकारी के मार्फत जिला कार्यक्रम समन्वयक को ऐस्टीमेट आनलाईन फॉरवर्ड कर सकेगा । जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कार्यो की ट्रेकिंग आनलाईन हो पायेगी जिसके द्वारा कार्य किस दिनांक को फिड किया गया व कार्यक्रम समन्वयक तक कब आया सभी की आनलाईन ट्रेंकिग संभव हो पायेगी । सिक्योर सॉफ्ट पर पर प्रगति रिपोर्ट आदि सूचनाएं भी प्रदर्शित की जायेगी जो पब्लिक डोमेन पर भी प्रदर्शित होगी । जिन कार्यो की कार्यकारी संस्था ग्राम पंचायत है उन कार्यो की स्वीकृति हेतु जिला स्तर से वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु समस्त कार्यो की ऐस्टीमेट सिक्योर सॉफ्ट के मार्फत भिजवाने के निर्देष सभी विकास अधिकारियों को दिये जा चुके है । कन्वर्जेन्स के कार्य व लाईन डिपार्टमेन्ट के लिए कार्यो की स्वीकृति ऑफ लाईन ही जारी होगी ।
  • Powered by / Sponsored by :