जिन शासन प्रतिमाओं का 18 अभिषेक महापूजन सम्पन्न

जिन शासन प्रतिमाओं का 18 अभिषेक महापूजन सम्पन्न

भीलवाडा, 22 मई/ जैन श्वेताम्बर समाज के परम् पूज्य आचार्य श्री पद्म भूषण रत्न सूरि महाराज, मुनि श्री रिषभ रत्न विजय जी म.सा., मुनि श्री तीर्थंकर रत्न विजय जी म.सा. व मुनि श्री भावरत्न विजय जी म.सा. आदि के सानिध्य में सुवाणा कस्बे स्थित चल रही प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को प्रातः 7 बजे सुवाणा बस स्टेण्ड से गाजे बाजे के साथ मुनियों का मंगलप्रवेश हुआ। जैन स्थानक में पहुंचने के बाद वर घोड़े एंव जिन प्रतिमाओं के भरवाने की बोलिया लगाई गईं, साथ ही प्रवचन के साथ मंगल पाठ सुनाया गया, 8:30 बजे प्रतिमाओं का नगर भ्रमण बैण्ड बाजों, घोड़ी एंव बग्गी के साथ सम्पन्न हुआ । दोपहर 2 बजे से जिन शासन प्रतिमाओं का 18 अभिषेक महापुजन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जो सायः 5 बजे सम्पन्न हुआ । संघ के प्रवक्ता प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि 23 मई गुरूवार को जिन मंदिर मे विधि विधान पूर्वक प्रतिमाओं को स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुशील चपलोत, मंत्री शम्भु खारीवाल, दौलत चपलोत, महावीर बाबेल, सुरेन्द्र चपलोत, नेमीचन्द चपलोत, मुकेश चपलोत, रवि जैन, डॉ. सारिका जैन व रिंकु चपलोत सहित सेकड़ौ की संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे ।
  • Powered by / Sponsored by :