दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

भीलवाड़ा, 20 जनवरी/ पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत द्वितीय चरण में जिले की जहाजपुर, माण्डलगढ, सहाडा तथा करेडा पंचायत समितियों में पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव हेतु मतदान दल मंगलवार को प्रस्थान करेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत जिले की 4 पंचायत समितियों में 22 जनवरी को मतदान कराया जायेगा। इसके तहत जहाजपुर पंचायत समिति के 38 सरपंच तथा 436 वार्डपंचों के लिये, माण्डलगढ पंचायत समिति के 32 सरपंच एवं 332 वार्डपंचों के लिए, सहाडा पंचायत समिति के 28 सरपंच तथा 276 वार्डपंचों के लिए एवं करेडा पंचायत समिति के 24 सरपंच एवं 276 वार्डपंचों के लिए मतदान कराया जायेगा। मतदान के लिए जहाजपुर पंचायत समिति में 169, माण्डलगढ में 111, सहाडा में 88 तथा करेडा में 106 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के तहत मतदान हेतु 474 पीठासीन अधिकारी, 122 रिटर्निग अधिकारी, 61 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 4 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। द्वितीय चरण के तहत 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा । मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना कर सरपंच एवं वार्डपंचों के परिणाम घोषित किये जायेंगे । उप सरपंचों का चुनाव 23 जनवरी को होगा।
पर्यवेक्षक श्रीमती अल्पा चौधरी पहुंची भीलवाडा
पंचायत आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, द्वारा भीलवाडा जिले की जहाजपुर, सहाडा, करेडा एवं माण्डलगढ की समस्त ग्राम पंचायतों में पंच/सरपंच पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक, सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य महिला आयोग, राजस्थान, जयपुर, श्रीमती अल्पा चौधरी भीलवाडा पहुंची। श्रीमती चौधरी के मोबाईल नं. 8696666626 है । श्रीमती चौधरी सर्किट हाउस के कमरा नं. 101 में ठहरी हैं तथा इनके लेण्ड लाईन नंबर 01482-221191 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भीलवाडा ने आदेश जारी कर टीना रोलानिया, लेखाधिकारी त्न्प्क्च् भीलवाडा को श्रीमती अल्पा चौधरी का प्रोटोकोल अधिकारी नियुक्त किया है। टीना रोलानिया के मोबाईल नं. 9529817883 है ।
  • Powered by / Sponsored by :