वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष योग्यजनों को वयोश्री योजनान्तर्गत उपलब्ध करायेंगे श्रवण यंत्रा, चश्मा और छडी

वरिष्ठ नागरिक एवं विशेष योग्यजनों को वयोश्री योजनान्तर्गत उपलब्ध करायेंगे श्रवण यंत्रा, चश्मा और छडी

भीलवाडा, 15 जून/भारत सरकार की नवीन राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सरकार बी.पी.एल. श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों तथा विशेष योग्यजनों का सहारा बनेगी। सरकार उन्हें निःशुल्क श्रवण यंत्रा, चश्मा तथा छडी उपलब्ध करायेगी।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार पूरे जिले में वयोश्री योजनान्तर्गत जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिला प्रशासन एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धजन एवं विशेष योग्यजन सहायता शिविर आयोजित करउनकी जांच की जायेगी और आवश्यकतानुसार उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया जायेगा। बाद में जिला स्तर पर मेगा शिविर आयोजित उन्हें उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
विशेष योग्यजन एवं वृद्धजनों के चिन्हीकरण के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार 2 जुलाई को पंचायत समिति रायपुर, सहाडा तथा नगरपालिका गंगापुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। 3 जुलाई को आसीन्द पंचायत समिति तथा नगरपालिका एवं हुरडा पंचायत समिति तथा नगरपालिका गुलाबपुरा के लिए पंचायत समिति हुरडा में शिविर आयोजित किया जायेगा। 4 जुलाई को पंचायत समिति बिजौलियां, माण्डलगढ तथा नगरपालिका माण्डलगढ के लिए पंचायत समिति माण्डलगढ में, 5 जुलाई को पंचायत समिति सुवाणा तथा नगरपरिषद भीलवाडा के लिए नगर परिषद में एवं पंचायत समिति माण्डलगढ में शिविर आयोजित होगा। 6 जुलाई को पंचायत समिति जहाजपुर तथा पंचायत समिति कोटडी में और 7 जुलाई को पंचायत समिति बनेडा तथा पंचायत समिति शाहपुरा में शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर शिविरों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, आयुक्त नगर परिषद, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं, पेंशनर्स समाज तथा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को शिविर आयोजन के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी है।
जिला कलक्टर ने वयोश्री योजना की क्रियान्विति एवं समय समय पर जिले में शिविरों के आयोजन तथा उपकरण वितरण कार्य की मोनेटरिंग तथा व्यवस्था हेतु स्वयं की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है । कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को सदस्य मनोनीत किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।
  • Powered by / Sponsored by :