अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ भीलवाडा जिले में 80 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ भीलवाडा जिले में 80 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योगाभ्यास

भीलवाडा 21 जून/ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये। बच्चे, बूढे, पुरुष एवं महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग ने योगाभ्यास में बढचढ कर हिस्सा लिया जिससे जिला योग के रंग में डूबा नजर आया । उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने बताया कि जिले में लगभग 2 हजार छःसो उन्यासी स्थानों पर योगाभ्यास किया गया जिसमें लगभग 81 हजार 215 प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिला मुख्यालय पर आयोजित योगाभ्यास में 5 हजार 558 लोगों ने भाग लिया वहीं ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में 4 हजार 623 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके साथ ही 384 ग्राम पंचायतों में आयोजित योगाभ्यास में 34 हजार 534 लोगों ने योग का लाभ उठाया। जिले के 2 हजार 210 आंगनबाडी केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रम में 32 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया । निजी संस्थाओं, एनजीओ आदि द्वारा 70 स्थानों पर योगाभ्यास किया गया जिसमें लगभग 4 हजार 500 व्यक्तियों ने योग किया।
जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र मार्ग विद्यालय मैदान में आयोजित किया गया । सुबह 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरु हुए योगाभ्यास में खडे होकर, बैठकर तथा लेटकर किये जाने वाले आसनों का अभ्यास उपस्थित लोगों ने किया। प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने सरकार द्वारा निर्धारित मिनट टू मिनट प्रोग्राम के अनुसार शहरवासियों को प्राणायाम की विभिन्न विधियों का अभ्यास करवाया । इस दौरान मुख्य रुप से ताडासन, भुजंगासन, पादमुक्तासन, वज्रासन, हलासन आदि आसनों सहित कपालभांति, भ्रामरी एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास प्रशिक्षकों द्वारा बडी संख्या में उपस्थित लोगों को करवाया गया । प्रशिक्षकों द्वारा आसनों के साथ बरती जाने वाली सावधानियां की जानकारी भी योगाभ्यास के साथ साथ दी गई। शांतिमंत्रा एवं शपथ के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
कलक्टर शुचि त्यागी, सांसद सुभाष बहेडिया, सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर,जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, नगरविकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, एनसीसी केडेट्स, पुलिस के जवानों, स्काउट गाईड्स एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया।
  • Powered by / Sponsored by :