कृषि आदान विक्रेताओं का डिप्लोम कोर्स संपन्न

कृषि आदान विक्रेताओं का डिप्लोम कोर्स संपन्न

भीलवाड़ा, 18 फरवरी/ राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज हैदराबाद) एवं कृषि विभाग (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) के संयुक्त तत्वाधान में भीलवाड़ा जिले के कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा एक वर्षीय पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है।
प्रशिक्षण अशोक कुमार शर्मा (पूर्व संयुक्त निदेशक कृषि) के निर्देशन में किया गया। उन्होनें इस संदर्भ में बताया कि भीलवाड़ा जिले में कृषि आदान विक्रेताओं का प्रथम बेच को सुनियोजित एवं सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने अपना शतप्रतिशत सहभागिता देते हुए पाठ्यक्रम को पूरा किया ।
मुख्य अतिथि रामगोपाल नायक ने बताया कि जिले में आदान विक्रेताओं का डिप्लोमा कोर्स से आदान विक्रेताओं को कृषि आदान सम्बन्धित जानकारी दी गई । साथ ही जिले के सभी आदान विक्रेताओं को निर्देश दिये की किसानों को खाद्, बीज एवं कीटनाशी का विक्रय निर्धारत दर से अधिक नहीं दिया जावें एवं किसानों के द्वारा क्रय किये गये आदान का पक्का बिल भी अवश्य देवें।
उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा ने सभी डिप्लोमाधारी आदान विक्रेताओं को सफलता पूर्वक डिप्लोमा कोर्स को सम्पन्न करने की बधाई दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्याम दुर्गापुरा से आये विशिष्ट अतिथि के.के. मंगल के द्वारा जिले के प्रशिक्षित 40 आदान विक्रेता को देशी डिप्लोमा कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन एस.एस. राठौड़, सहायक निदेशक, (गुण नियंत्राण) ने किया।
प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने वाले प्रमुख कृषि आदान विक्रेता संजय काबरा, शांति लाल शर्मा, सुरेश चंद्र भदादा, अभिनव लोढ़ा, विनोद काबरा, आशीष अग्रवाल, बजरंग लाल कुमावत, गोपाल लाल धाकड़, बंटी तेली, बालकृष्ण धाकड़, दिनेश अग्रवाल, धर्मशील गोखरू, गोपाल नाथ योगी, गिरिराज अग्रवाल, हरक लाल माली, जगदीश धाकड़, लादू लाल टांक, मुजफ्फर अहमद, मिठ्ठू सिंह कानावत, माधुलाल धाकड़, मनोज अग्रवाल, महेश झंवर, नरेन्द्र धाकड़, प्रितेश भदादा, रामस्वरूप कुमावत, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र भाटी, रामप्रसाद हेडा, राजमल पालीवाल, राधेश्याम जाट, सुनील जैन, सत्यनारायण लढ्ढ़ा, शंभू लाल धाकड़, संजय बम्ब, संजय पालीवाल सुभाष कटारिया, संजय गहलोत, शिव लाल धाकड़, शंभू लाल धाकड़, उदय लाल गाडरी, नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :