मानसून आगमन के साथ ही रोके तालाब व नाडी के कार्य

मानसून आगमन के साथ ही रोके तालाब व नाडी के कार्य

भीलवाड़ा, 26 जून/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत कोविड-19 की गाईडलाईन के तहत श्रमिकों को रोजगार प्रदान कर आर्थिक संबंल देने के उद्धेश्य से गत दो माह से जिले में प्राथमिकता से तालाब व नाडी के कार्य करवाये जा रहे थे। परन्तु जिले में मानसून की दस्तक देने के साथ ही तालाब व नाडी में पानी का भराव शुरू हो गया है ऐसी स्थिति में महात्मा गांधी नरेगा कार्यो के संबंध में जिला स्तर से तालाब व नाडी के कार्यो पर मस्टरोल जारी नही किये जाने के निर्देश सभी पंचायतों को दिये जा चुके है ।
जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाल राम बिरडा ने बताया की मानसून आगमन के साथ ही जिले में प्रगतिरत तालाब व नाडी के कार्यो को रोका गया है तथा उनके स्थान पर चारागाह विकास, नर्सरी विकास, रेलवे संबंधी कार्य ,वृक्षारोपण कार्यो पर श्रमिको को नियोजित करने के संबंध मे सभी पंचायत समितियों को पाबन्द कर दिया गया है । सभी पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वह पूर्व की भांति सोशियल डिस्टैंसिंग की पालना करवाते हुए ही कार्यो पर श्रमिकों को नियोजित करें । तालाब, नाडी के प्रगतिरत कार्यो पर किसी भी प्रकार के नवीन मस्टरोल जारी नही किये जावे तथा श्रमिको को प्राथमिकता से चारागाह विकास, वृक्षारोपण कार्य आदि पर नियोजित किया जावे । सभी पंचायत समितियों को निर्देशों की पालना के लिए पाबन्द कर दिया गया है ।
  • Powered by / Sponsored by :