नेहरू युवा केन्द्र ने किया, संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधि कार्यक्रम का शुभारंभ

नेहरू युवा केन्द्र ने किया, संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधि कार्यक्रम का शुभारंभ

भीलवाड़ा 17 नवम्बर/ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधियाँ (17 नवंबर से 13 दिसंबर 2020 तक) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधियों का विषय “एकता हमारी पहचान” है।कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रशासन के नो मास्क- नो एंट्री अभियान में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में जुड़कर की गई, साथ ही पंचायत समिति चुनाव के लिए जागरूक समाज की पहचान, शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया। साथ ही बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी के मजबूत संविधान की परिकल्पना को आगे ले जाने का लक्ष्य लिया गया। भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों और आत्मा को साझा करने और प्रसारित करने के उद्देश्य से, एनवाईकेएस राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, युवा नेताओं, पूरे देश में युवा क्लबों के सदस्यों के सहयोग से एक अभियान मोड में संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधियों का आयोजन कर रहा है ।
आयोजन में युवा स्वयंसेवक रवि कुमार छीपा, प्रकाश चंद शर्मा, माया जाट एवं अन्य युवा साथियों ने भाग लिया। जिला प्रशासन के नो मास्क-नो एंट्री अभियान की टीम जोन 10 के जोन समन्वयक श्री प्रदीप जैन और टीम के अन्य स्काउट एवं एन सी सी के युवा साथियों का सहयोग लिया गया । संविधान दिवस यूथ क्लब गतिविधियाँ कार्यक्रम 17 नवंबर से 13 दिसंबर 2020 तक जिले के सभी ब्लॉक में संविधान जागरूकता एवं युवा जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से चलाया जाएगा ।
  • Powered by / Sponsored by :