सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश

सतर्कता समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश

भीलवाड़ा, 5 अगस्त/ जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस के लिये जारी गाइडलाईन की पालना करते हुए उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक प्रतिमाह आवश्यक रुप से आयोजित कर दर्ज अभाव अभियोगों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
निर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गत जनवरी माह से जुलाई 2020 तक जन अभाव भियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक के आयोजन नहीं हुए थे । लेकिन अब उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक के आयोजन करने के निर्देश दिये हैं जिसके अंतर्गत उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को यह बैठक आयोजित होगी । जनप्रतिनिधिगण व परिवादीगण को उनके निकटतम ग्राम पंचायत पर स्थित राजीव गांधी सेवाकेन्द्र से वी.सी. के माध्यम से जोडने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं । उक्त बैठकों की सूचना प्रतिमाह की 5 तारीख तक जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये हैं ।
  • Powered by / Sponsored by :