जिला कलक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

जिला कलक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

भीलवाड़ा, 18 सितम्बर/ जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर पंचायत आम चुनाव के अन्तर्गत मतदान बूथों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसी के साथ मनरेगा, पौधारोपण आदि गतिविधियों की जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर श्री नकाते ने जिले की माण्डल पंचायत समिति के तीन विद्यालयों के सत्राह बूथों का निरीक्षण किया जिसमें धुवाला माण्डल के 3, भगवानपुरा के 5 बूथ शामिल थे। उन्होंने जोरावरपुरा ग्राम पंचायत करेड़ा में श्मशान घाट के चल रहे कार्य का अवलोकन किया एवं वहाँ उन्होंने यहाँ पौधारोपण भी किया। वही जाटान करेड़ा में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने इस संदर्भ में उपस्थित सरपंच एवं श्रमिकों से भी बातचीत की।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने करेड़ा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं यहाँ उपचार ले रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों से उनके हालात जाने एवं उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये। इस सेंटर पर दो कोरोना पॉजिटिव चिकित्सा ले रहे है। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :